डाग लवर्स ने कुत्ते पकड़ने की कार्यवाही का किया विरोध,, आंदोलन में मीडिया साथियों से आंदोलनकारियों ने की बदसलूकी........
देवास। शहर में स्ट्रीट डाग आए दिन दो पहिया वाहन चालकों, पैदल जाते राहगिरों के पीछे काटने के लिए दौड़ते हैं,जिन्हें नगर निगम द्वारा कल पकड़ा गया था उन्हीं के बचाव केे लिए पशु प्रेमियों ने आंदोलन विकास नगर चौराहे से आरंभ किया। वहां से नगर निगम पहुंचे जहां पर पशु प्रेमियों ने मौजूद मीडिया कर्मियों से बदसलूकी करते हुए उनका माईक तक छीन लिया। एवं निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं को आंदोलन का हिस्सा बना लिया, जब इस संबंध में स्कूल की छात्राओं से मीडिया साथियों ने चर्चा की तो उन्होनें बताया कि उन्हें नहीं पता था कि हमें यहां आंदोलन में लाया गया है। इस संबंध में मीडिया साथियों ने पुलिस अधीक्षक को भी मामले से अवगत कराया साथ ही एडिशनल एसपी को भी मामले को संज्ञान में दिया।
आंदोलन विकास नगर चौराहे से आरंभ किया गया था। वहां से आंदोलन कारी नगर निगम की और गए वहां सभी मीडियाकर्मी इस खबर की रिर्पोटिंग करने पहुंचे थे। आंदोलन कर रहे लोगों के बीच कुछ ऐसे भी लोग मौजूद थे, जिन्होनें मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी कर आंदोलन को खराब कर दिया वैसे देखने में आया है कि शहर में स्ट्रीट डॉग की भरमार हो गई है, इसके लिए कहीं ना कहीं नगर निगम भी जिम्मेदार है, किंतु शहर की बदकिस्मती है कि नगर निगम इस संबंध में कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहा है।

0 Comments