हरतालिका तीज पर गवली समाज की महिलाओं ने श्रृंगार कर विधिवत रूप से की पूजा-अर्चना
देवास। शहर में सुहागिनों का प्रमुख पर्व हरतालिका तीज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देवास में जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों के बीच, गवली समाज की महिलाओं ने एक विशेष आयोजन कर इस पर्व को धूमधाम से मनाया। समाज के युवा समाजसेवी कपिल यादव ने बताया कि गवली यादव समाज की महिलाएं इस अवसर पर गवली मोहल्ला स्थित मांगलिक भवन में एकत्रित हुई। सभी ने तीज का निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। पर्व के महत्व के अनुसार, सभी महिलाओं ने पारंपरिक और आकर्षक वेशभूषा में श्रृंगार किया हुआ था, जो इस आयोजन की शोभा बढ़ा रहा था। उन्होंने शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की और अपने सुहाग की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना की। पूजन के बाद, महिलाओं ने मिलकर भजन-कीर्तन किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान हंसी-मजाक और पारंपरिक तीज गीतों का भी दौर चला, जिससे कार्यक्रम में और अधिक उत्साह भर गया।

0 Comments