देवास: पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस को होने वाले मुख्य समारोह की फायनल रिहर्सल की गई। रिहर्सल के दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। रिहर्सल के अन्तर्गत मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण, परेड की सलामी आदि की रिहर्सल की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य समारोह की तैयारियों तथा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस बार मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश के नाम संदेश वाचन का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
0 Comments