दाऊदी बोहरा समाज के मील रोड स्थित क़ब्रिस्तान में किया पौधारोपण
देवास: दाऊदी बोहरा समाज के मील रोड स्थित क़ब्रिस्तान में पौधारोपण आमिल शेख अब्बास भाई शाकिर तथा हेड मोल्लिम शेख सोएब भाई बड़वानी वाला की मौजूदगी में किया गया! इस मौके पर जमात के सेक्रेटरी अली असगर नदीम, शेख मंसूर भाई सुनेल वाला, हुसैन बन्दुक वाला, हसन शेरवाला,
हाजी डॉ. इक़बाल मोदी, ताहेर अली बूँदीवाला, बुरहान टीन वाला, अब्बास भाई प्लम्बर, मुज़फ्फर तीन वाला, शब्बीर हुसैन मोदी, इत्यादि नें पौधारोपण किया!
आमिल साहब नें मौला मुफद्दल सेफुद्दीन साहब की उम्रदराज़ी की दुआये करते हुए सभी के लिये घरों में हरियाली और खुश हाली की कामना की!

0 Comments