श्री केदारेश्वर महादेव की भाद्रपद मास में शाही सवारी निकली,
देवास। भाद्रपद मास के दूसरे सोमवार को भगवान श्री केदारेश्वर की शाही सवारी शहर में बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ निकाली गई। केदारेश्वर समिति संयोजक शिवा चौधरी (पहलवान) ने बताया कि छोटी पाती राजवाड़ा स्थित प्राचीन केदारेश्वर महादेव मंदिर से परंपरागत शाही सवारी प्रारंभ हुई जो मीरा बावड़ी, तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी। शोभायात्रा में अयोध्या के राम मंदिर और तिरुपति बालाजी सहित कई आकर्षक झांकियां शामिल थीं। चार भजन मंडलियों ने गाजे-बाजे के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। युवाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य किया। अखाड़े के कलाकारों ने अपने करतब दिखाए। कार्यक्रम में देवास विधायक गायत्री राजे पवार और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री चौधरी ने बताया कि यह शाही सवारी भगवान केदारेश्वर के दर्शन का विशेष अवसर रहा। मंदिर में आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे और भगवान के दर्शन किए। सवारी में हजारों की संख्या में महाकाल भक्तों, मातृशक्ति, विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों, व्यापारी बंधुओं और युवा साथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सवारी के भव्य आयोजन और ऐतिहासिक सफलता पर श्री चौधरी ने सभी श्रद्धालुओं और धर्मप्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देवास की जनता के अपार प्रेम और स्नेह से वे अभिभूत हैं।
0 Comments