सेन थॉम समूह के विद्यालयों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव
देवास: जन्माष्टमी का पावन पर्व सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड तथा सेन थॉम पब्लिक स्कूल, बद्रीधाम नगर में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। दोनों परिसरों में रंग-बिरंगी सजावट, भक्ति संगीत और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन व उपदेशों की दिव्य छटा बिखरी रही।
सेन थॉम अकादमी, भोपाल रोड में विद्यार्थियों ने भजन, नृत्य और एक मनमोहक नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें श्रीकृष्ण के बचपन से लेकर मानवता को मार्गदर्शन देने वाले उनके जीवन प्रसंगों का सुंदर चित्रण किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप धारण कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।वहीं, सेन थॉम पब्लिक स्कूल, बद्रीधाम नगर में नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में सजे-धजे सबका मन मोह रहे थे। बच्चों की रासलीला और नृत्य प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम की विशेष झलक “मटकी फोड़” गतिविधि रही, जिसमें छोटे-छोटे कृष्ण भक्तों ने भगवान के बाल्यकाल की माखन-चोरी की लीलाओं को सजीव कर दिया। साथ ही, श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित कथा-वाचन ने बच्चों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उनका ज्ञानवर्धन भी किया। दोनों संस्थानों में प्री-नर्सरी से लेकर एसआरएम तक के बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर उत्सव की शोभा बढ़ाई और वातावरण को निष्छल आनंद और मासूमियत से भर दिया। इस अवसर ने न केवल बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य किया, बल्कि भक्ति, एकता और आनंद के अविस्मरणीय स्मृति-पलों का भी सृजन किया।
0 Comments