देवास। प्रत्येक वर्ष सिद्धि विनायक भक्त मंडल संस्था द्वारा निकाली जाने वाली विशाल कावड़ यात्रा का आज नयापुरा चौक में मुस्लिम जनों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रईस कामदार के नेतृत्व में मुस्लिम जनों ने कावड़ यात्रा में शामिल भक्तजनों का स्वागत, फूल बरसा कर और पुष्पमाला पहनाकर किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोलू भाई हाजी, हारिस गजधर, मेवाती समाज के शहर अध्यक्ष आरिफ मेव,सलमान भाई,अरकान कामदार, युसूफ शेख, अरबाज हुसैन अकरम भाई,शाहिद भाई, रुस्तम पठान आदि मौजूद रहे।
0 Comments