श्री शिव छत्रपति गणेश मंडल का दो दिवसीय आयोजन
देवास। श्री शिव छत्रपति गणेश मंडल द्वारा गणेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंडल का यह 110 वां वर्ष है जिसके अंतर्गत 27 अगस्त को सुबह 11 बजे श्री की स्थापना की जाएगी। 29 अगस्त को युगल भरतनाट्यम नृत्य, स्मृति रमेश कौशिक, मैसूर एवं श्रीमती विस्मी शाईन अहमदाबाद द्वारा दी जाएगी। गणेश त्रिलोचन नृत्य की प्रस्तुति घुंघरू नृत्य संगीत महाविद्यालय देवास की बालिकाओं द्वारा दी जाएगी। 30 अगस्त शनिवार का मोहन वीणा वादन अम्बरीश कालेले व बांसुरी वादन अनूपम वानखेडे इंदौर द्वारा किया जाएगा। सामूहिक कथक नृत्य की प्रस्तुति घुंघरू नृत्य संगीत महाविद्यालय की वरिष्ठ बालिकाओं द्वारा दी जाएगी। सभी कार्यक्रमों का आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर हॉल में रात्रि 7.30 से होगा। 6 सितम्बर शनिवार को शाम 4 बजे श्री का विसर्जन किया जाएगा।
0 Comments