श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व की शुरूआत
दस लक्षण धर्म का प्रथम दिनदेवास। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कवि कालिदास मार्ग देवास पर दस लक्षण धर्म के प्रथम दिन की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण करता परिवार श्रीमती बसंती देवी ,रानी मनोहर मयंक मेघा जैन परिवार रहे एवं शांति धारा करता प्रवीण , अरविंद,मनीष दीपक जैन इंदरमल पानोत परिवार एवं पारस , मयूर पदमाकर पुष्पलता जैन परिवार रहा। मंगल कलश की स्थापना मधुबाला निर्मल ,बरखा शैलेन्द्र दर्शन आशी जैन पाटनी परिवार एवं शेष चारों कोनो के कलश की स्थापना अंतिम संजय कटारिया, विभा शैलेन्द्र जैन दोशी, स्व इंदरमल जैन परिवार , मनीषा राजेन्द्र शुजालपुर ने की अखण्ड दीपक की स्थापना मीना डॉ निर्मल जैन परिवार के द्वारा की गई। प.श्री भागचंद ने क्षमा धर्म का महत्व बताया और सभी को अपने जीवन में क्षमा को धारण करना चाहिए। रात्रि में आरती के बाद प्रवचन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी ट्रस्टीगण एवं समाज जन उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव शैलेन्द्र जैन जोशी ने दी।

0 Comments