आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सैनिक व पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित
देवास। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष (सैनिक प्रकोष्ठ) रविंद्र सिंह पवार द्वारा सैनिकों और पूर्व सैनिकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धा उमाशंकर नागर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बघेल तथा राजपूत सेवा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी उपस्थित रहे। समारोह में समाजसेवी जैनेंद्र सिंह पवार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, क्षत्रिय महासभा), राजेंद्र सिंह बेस, सुरेंद्र सिंह गौड़ (जिला अध्यक्ष, करणी सेना), कैलाश सिंह बेस (नाना भैया), जितेंद्र सिंह, दीप सिंह पवार, आनंद ठाकुर तथा अजय सिंह गौड़ सहित कई गणमान्य अतिथियों ने वीर सैनिकों व पूर्व सैनिकों का सम्मान किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर आयोजक श्री पवार ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों और विभिन्न समाजों से पधारे अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
0 Comments