देवास। मंदसौर में आयोजित 68वीं संभाग स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में ओक ट्री पब्लिक स्कूल, सिरोलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह पक्की की, जो स्कूल के उच्चस्तरीय खेल प्रशिक्षण और अनुशासन का प्रमाण है। चयनित खिलाड़ी में अंडर-14 वर्ग में प्रियांशु कपिल पटेल – 35 किग्रा वर्ग, दिव्यांशु पटेल – 50 किग्रा वर्ग, हिमांशी पटेल – 32 किग्रा वर्ग, अंशिका सुनेर – 44 किग्रा वर्ग। अंडर-17 वर्ग में अर्पित माखन पटेल – +73 किग्रा वर्ग, प्रियांशी राम चौधरी – 57 किग्रा वर्ग। अंडर-19 वर्ग में ग्रामिका मंडलोई – 40 किग्रा वर्ग, हरिओम पटेल – 45 किग्रा वर्ग, गौरव पटेल – 60 किग्रा वर्ग, कुणाल मंडलोई – 55 किग्रा वर्ग अफजल हैदर पटेल – +81 किग्रा वर्ग शामिल है।स्कूल डायरेक्टर भरत पटेल, विकास चौधरी, निर्मल पटेल, जीवन पटेल, प्राचार्य अजय नागर और खेल शिक्षक हिमांशु चौधरी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा "ओक ट्री पब्लिक स्कूल हमेशा से खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है। यह उपलब्धि हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और खेल प्रशिक्षण की गुणवत्ता को दर्शाती है।"
0 Comments