38वीं पुरुष एवं 34 वीं महिला राज्यस्तरीय आटिया- पटिया प्रतियोगिता का समापन
देवास। जिला आटिया पटिया एसोसिएशन एवं पदमजा हायर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में 38 वीं पुरुष एवं 34 वीं महिला सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष का समापन पदमजा हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मनीष सोलंकी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी देवास कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वप्निल जैन डायरेक्टर पदमजा हायर सेकेंडरी स्कूल, विशेष अतिथि राजेश गोड़ सचिव मध्य प्रदेश आटिया पटिया, संजय अटवाल डायरेक्टर इंदौर परसपर बैंक एवं निलेश जैन समाजसेवी के द्वारा हुआ।
अतिथियों का स्वागत अनिल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, मयूरी वर्मा, रागिनी चौहान, शशिकांत सर, पंकज वर्मा , श्रीकांत अटवाल, मिलन चौहान आदि ने किया। मुख्य अतिथि मनीष सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रगति एथलेटिक्स क्लब के संचालक अनिल श्रीवास्तव, निरंतर खेलों को आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहते एवं निस्वार्थ भाव से खेलों का आयोजन करते हैं उन्हें देवास के खेलों का भीष्म पितामाह कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि उन्होंने कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय लेवल तक पहुंचाया एवं शासकीय नौकरियों के लिए तैयार किया प्रगति एथलेटिक क्लब को दो एकलव्य एवं एक विक्रम अवार्ड भी मिल चुका है यह उनकी लगन की ही देन हैं। मुझे खुशी है कि यहां से मध्य प्रदेश की टीम चयनित होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी एवं उत्कर्ष प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अर्जित कर लोटेगी।
इस प्रतियोगिता में 12 जिलों ने भागीदारी की जिसमे खंडवा, इंदौर, रतलाम, आगर मालवा, बुरहानपुर, इंदौर कॉरपोरेशन, देवास जिला देवास कॉरपोरेशन, खंडवा जिला खंडवा कॉरपोरेशन, उज्जैन जिला उज्जैन कॉरपोरेशन,मंदसौर जिले की टीमों ने प्रतिनिधित्व किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान इंदौर जिला, द्वितीय स्थान खंडवा जिला, तृतीय स्थान देवास जिला रहा। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान इंदौर जिला, द्वितीय स्थान खंडवा एवं तृतीय स्थान देवास जिले का रहा। अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं मैडल देकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भरत वर्मा ने किया एवं आभार अनिल श्रीवास्तव ने माना।
0 Comments