कृपालु परिवार के गणेशोत्सव के चौथे दिन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की बप्पा की पूजा, प्रसादी वितरण में हुए शामिल
मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- सुमेर सिंह दरबार और उनकी टीम का यह आयोजन वास्तव में अनुकरणीय है। ऐसे प्रयासों पर मुझे गर्व है.
देवास। शहर में गणेशोत्सव की धूम लगातार बढ़ती जा रही है। संस्था कृपालु परिवार द्वारा चामुंडा कॉम्प्लेक्स में आयोजित 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष रूप से पधारे और उन्होंने बप्पा की आराधना कर नगरवासियों के साथ पुण्य लाभ लिया।
मंत्री विजयवर्गीय ने सर्वप्रथम गणेश प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर आरती की और उपस्थित श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा
“सुमेर सिंह दरबार और उनकी टीम का यह आयोजन वास्तव में अनुकरणीय है। ऐसे प्रयासों पर मुझे गर्व है। मेरी मां हमेशा कहती हैं कि सामाजिक जागृति निरंतर चलते रहनी चाहिए। यही परंपरा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने पुणे से शुरू की थी और आज भी उसी धारा को आगे बढ़ाते हुए समाज को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य हो रहा है। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का भी संदेश देता है।”
विजयवर्गीय ने गणेश मंडल की भोजनशाला का भी निरीक्षण किया और वहां तैयार हो रहे भोजन प्रसाद का जायजा लेने के बाद श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसादी वितरित की।
इस अवसर पर देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष राय सिंह सेंधव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व नगरवासी मौजूद रहे। सांसद सोलंकी ने भी आयोजन की सराहना करते हुए इसे देवास की सामाजिक व धार्मिक एकता का प्रतीक बताया।
गौरतलब है कि संस्था कृपालु परिवार द्वारा आयोजित इस गणेशोत्सव में प्रतिदिन विशेष पूजन-अर्चन और भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होकर बप्पा का आशीर्वाद पा रहे हैं।

0 Comments