खेल ही सिखाते हैं जीवन में खिलाड़ी भावना से आगे बढ़ना
राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय गतिविधियों का हुआ समापनदेवास। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है सहायक संचालक शिक्षा शिवनंदन प्रजापति ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया ,आज 31 अगस्त को इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल जिसमें नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1, उत्कृष्ट विद्यालय, नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल, सी एम राइज स्कूल बालगढ़, चिमना बाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 300 विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाली।
इस रैली को हरी झंडी श्री एस एस सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास एवं हरि सिंह भारती जिला शिक्षा अधिकारी जिला देवास ने दिखाई । रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 नई बिल्डिंग स्कूल में संपन्न हुई।,समापन अवसर पर श्री एस एस सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई एवं उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा आगे बढ़ना है तो अनुशासन बहुत जरूरी है ,अनुशासन से ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है।
हरि सिंह भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल के जादूगर थे उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते हैं ,हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन वास करता है।खेल स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। खेल से ही शारीरिक और मानसिक विकास होता है।खेल में अच्छे खिलाडि़यों की प्रतिभा सामने आती है।हर व्यक्ति के जीवन में खिलाड़ी भावना का होना जरूरी है।एक अच्छा इंसान,अच्छा नागरिक और सफल व्यक्ति हमेशा खिलाड़ी भावना को अपनाता है।आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम खेलों को प्रोत्साहित करें,प्रतिभाओं को आगे लाएं।खेल के महत्व को समझें।
कार्यक्रम का सफल संचालन मिर्जा मुशाहिद बैग ने किया ।
इस अवसर पर विमुक्त जाति संगठन के रामसिंह दायमा जिला अध्यक्ष,सहायक संचालक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग सपना खरते,अशोक साहू प्राचार्य नूतन स्कूल,के के मिश्रा प्राचार्य नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1, एपीसी मुकेश निगम,विकास महाजन,राजूसातपुते,हजारीलाल जाट,अनीस शेख,राधेश्याम सोलंकी, सुनील चौधरी, एवं विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

0 Comments