ईद मिलाद उन नबी जुलूस की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने दिया ज्ञापन,,
देवास। ईद मिलाद उन नबी के मौके पर शहर में निकलने वाले जुलूस और विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जाकिर जाफरी को विभाग अध्यक्ष हाजी शाहिद शेख के नेतृत्व में दिया गया। आवेदन में बताया गया कि 5 सितंबर को सुबह मोहल्लों में और सुबह 9 बजे से शहर में ईद मिलाद उन नबी का जुलूस निकाला जाएगा। इस अवसर पर जुलूस मार्ग की सफाई, पीने के पानी की उपलब्धता तथा रात में मस्जिदों के आसपास प्रकाश की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है। विभाग ने आग्रह किया कि यह सभी कार्यवाही जुलूस से पूर्व पूरी की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ज्ञापन सौंपने के दौरान सलमान बैग, रूस्तम पठान, हाजी अशरफ गुलमोहर, शकील लक्की, सोहेल अली, तोसीफ पठान, अजर मंसूरी, अमन खान सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन सलमान बैग ने किया तथा आभार शकील लक्की ने व्यक्त किया।

0 Comments