श्री साहू को बागली विकासखंड शिक्षा अधिकारी का वित्तीय प्रभार, स्नेही जन ने दी बधाइयाँ
देवास: नूतन उ मा वि देवास के प्राचार्य श्री अशोक कुमार साहू को जिला शिक्षा अधिकारी देवास श्री हरि सिंह भारतीय द्वारा बागली विकास खण्ड का वित्तीय दायित्व सौंपा गया। श्री साहू को नया दायित्व मिलने पर स्नेही मित्रों नूतन स्कूल विद्यालय परिवार द्वारा बधाइयां प्रेषित की गई इस अवसर पर जनशिक्षक आतीष कनासिया, नरेंद्र सिंह नरवरिया, विमल राठौर, जाकीर हुसैन कुरेशी, मोहन सिंह पंवार, एकता शाह,हेमलता मालवीय,प्रतिज्ञा सिकरवार, राजकुमारी शर्मा, साईनाथ स्कूल के संचालक शकील कादरी,रुक्मणी रायपुरिया, ज्योतिबाला शुक्ला, सुधा शुक्ला, शरद तिवारी, डॉ सी एस सिसोदिया,अरविंद सिंह सिकरवार, संगीता शाह, संगीता वाट्सन,निशातनाज पठान, अमृत लाल भाटी, सीमा घाडगे, जितेन्द्र पटेल, मुकेश मालवीय सहित नूतन विद्यालय परिवार द्वारा श्री साहू जी को मिठाई खिलाई खिलाकर पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई प्रेषित की गई।
0 Comments