फसल बीमा मुआवजे को लेकर सोनकच्छ एसडीएम से जनप्रतिनिधियों ने की चर्चा
देवास/सोनकच्छ। फसल बीमा मुआवजे को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को सोनकच्छ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से भेंट कर महत्वपूर्ण चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में किसानों की फसलें खराब होने की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि कृषि विभाग, पटवारी एवं पंचायत सचिव की संयुक्त टीम गठित कर प्रभावित ग्रामों का शीघ्र जमीनी सर्वे एवं निरीक्षण कराया जाए, ताकि किसानों को समय पर फसल बीमा मुआवजा प्राप्त हो सके।
बैठक में अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा गया कि फसलों की हानि का सही आकलन करना आवश्यक है, जिससे किसानों को उचित लाभ मिल सके। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बनेसिंह अस्ताया के नेतृत्व में जनपद अध्यक्ष सूरज सिंह, ठाकुर जसपाल सिंह, गोपाल सिंह पटेल, धन्नालाल बामणिया तथा राजवीर कुशवाह मौजूद रहे।
0 Comments