ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन ने मनाया हाजी सय्यद अब्दुल बारी साहब का जन्मदिन, नीम का पौधा रोपित कर दी श्रद्धांजलि
देवास: ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन के संस्थापक एवं समाजसेवी स्वर्गीय हाजी सय्यद अब्दुल बारी साहब की जयंती अवसर पर ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी हज्जानी श्रीमती सुल्तान बानो ने संस्था को अमूल्य भेंट स्वरूप एक मीठा नीम का पौधा प्रदान किया। यह पौधा विद्यालय परिसर में रोपित किया गया, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है बल्कि दिवंगत हाजी सय्यद अब्दुल बारी साहब के उच्च विचारों, सादगी, सेवा भाव और शिक्षा के प्रति समर्पण की भी स्मृति बनकर रहेगा।
कार्यक्रम में ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य, ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य तथा मौलाना आज़ाद स्कूल के प्राचार्य ने भी अपनी उपस्थिति से अवसर को गरिमामय बनाया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय हाजी सय्यद अब्दुल बारी साहब के योगदान को याद करते हुए उन्हें समाज का सच्चा मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमती सुल्तान बानो का यह प्रयास सराहनीय है, क्योंकि नीम का यह पौधा आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान, छाया और जीवन का प्रतीक बनकर खड़ा रहेगा।

0 Comments