जनजातीय क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन एवं योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना अभियान उद्देश्य – कलेक्टर श्री सिंह
-------------
देवास, 01 सितम्बर 2025/ भारत सरकार की आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, सेवा वितरण को सुदृढ़ करना और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हर विभाग चिन्हित 135 गांवों में से एक-दो गांवों का कलस्टर बनाकर गांवों को गोद ले एवं सभी विभागों के आपसी समन्वय से गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये। विभागीय अधिकारी हर माह गांव में विजिट करें। उन्होंने कहा कि हर माह जानकारी ली जायेगी कि विभागों द्वारा गांव में क्या कार्य किये गये है। इसके लिए जिला योजना अधिकारी को नोडल बनाया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों से सात मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये है। यह मास्टर ट्रेनर विकासखण्ड स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार करेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अभियान के लक्ष्यों और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदायों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों का समन्वित प्रयास अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में चिन्हित 135 गांवों में समग्र ई-केवाईसी का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने इन गांवों में आधार कैंप आयोजित करने और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा करने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि चिन्हित 135 गांवों के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता से सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य कर अभियान को सफल बनाये।
इस दौरान सभी अधिकारियों को कर्मयोगी बनकर अभियान को सफल बनाने की शपथ भी दिलाई गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री कृष्णा शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

0 Comments