देवास में विमुक्त जाति दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
--------------
जिला स्तरीय कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, भाषण की प्रस्तुति दी
देवास, 01 सितम्बर 2025/ देवास जिले में विमुक्त जाति दिवस प्रीमेट्रिक विमुक्त जाति कन्या छात्रावास देवास में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सायकिल रैली से की गई। जो सयाजी गेट से प्रारम्भ हुई। रैली में जिला पंचायत एसीईओ श्री श्यामसुंदर सिंह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती सपना खर्ते, विमुक्त जाति के छात्रों एवं अधीक्षकों ने भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विमुक्त जाति कन्या छात्रावास देवास, विमुक्त जाति बालक छात्रावास देवास, देवली, टोंककला, धानीघाटी के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गायन, भाषण की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विमुक्त घुमन्तु श्री रामसिंह दायमा ने विमुक्त जाति के छात्रों को शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती सपना खर्ते ने बताया कि 31 अगस्त 1952 को ब्रिटिश शासन के आपराधिक जनजाति अधिनियम 1871 से इस समुदाय की विभिन्न जातियों को विमुक्त किया गया था। जिसके उपलक्ष्य में यह 31 अगस्त दिवस मनाया जाता है। शाखा प्रभारी श्रीमती कीर्ति मुग्दे ने कार्यक्रम में जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री प्रदीप झाला, श्री भगवान सिंह नाथ, श्री रमेश शर्मा, श्री भगवान सिंह कछावा, जिला संयोजक घुमंतु विभाग श्री अंतर सिंह चौहान एवं विभाग के समस्त कर्मचारीगण तथा पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक देवली श्री पवन विलावलिया ने किया एवं आभार प्री मेट्रिक विमुक्त जाति कन्या छात्रावास देवास की अधीक्षिका श्रीमती मनोरमा इनवाती ने किया।

0 Comments