शंकरगढ पहाडी पर वृह्द स्तर पर निगम ने किया पौधारोपण
देवास। राज्य शासन की अमृत हरित महाअभियान के अन्तर्गत महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शंकरगढ पहाडी पर न्याय वाटिका पर वृह्द रूप से रविवार 31 अगस्त को पौधारोपण किया गया।
निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा के द्वारा सीआयएसएफ के सिनियर कमांडेंट संदीप कुमार, निरीक्षक सचिन नाथ, संजयसिह, सिम्मी एफ वी, फायर निरीक्षक सुदेश यादव, विजिलेंस स्टाफ जीवनसिह, उमेश तरौले, निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, ब्रांण्ड एम्बेसडर महेश सोनी के साथ शंकरगढ पहाडी पर न्याय वाटिका मे पौधारोपण किया गया।
इस संबंध मे जानकारी देते हुये श्री वर्मा ने बताया कि पौधारोपण मे सीआयएफ, सीआयएसएफ, संस्था शिवाज्ञा फाउंडेशन, व निगम की बेसिक्स संस्था के सदस्यों के सहायोग से 5 सौ पौधो मे शीशम, नीम, आंवला, सिल्वर, आम करंज आदि के पौधे रोपे गये। निगम द्वारा पहाडी पर 2 हजार पौधो को रोपने का लक्ष्य रखा गया है।
शेष 15 सौ पौधे भी शीघ्र ही रोपित किये जावेगें। पौधारोपण मे निगम इंजिनियर अनुभूति श्रीवास्तव, स्वच्छ भारत मिशन से अरूण तोमर, उद्यान के रवि पाटीदार आदि सहित बडी संख्या मे संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments