राष्ट्रीय खेल दिवस पर संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन
देवास। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, तीन दिवसीय कार्यक्रम में देवास जिला साइक्लिंग एसोसिएशन ने संडे ऑन साइकिल की थीम पर रविवार को एक शानदार साइकिल रैली का आयोजन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देश भर में खेल भावना और एकता के संदेश को फैलाना था।
इस रैली में शहर के कई साइकिल चालकों ने भाग लिया। उनके साथ कोच देवराज सांगते के स्केटिंग खिलाड़ी भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली का उद्घाटन एलएनबी क्लब, एबी रोड पर हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि रोटेरियन अमरजीत सिंह खनुजा और रोटेरियन नवीन नहार ने हरी झंडी दिखाकर इसे शुरू किया। रैली एलएनबी क्लब से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी और अंत में एलएनबी क्लब पर समाप्त हुई। यह आयोजन न केवल खेल दिवस मनाने का एक तरीका था, बल्कि इसने फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। साइकिल चलाने के इस अभियान से यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ जीवनशैली और प्रदूषण मुक्त वातावरण दोनों ही हमारे भविष्य के लिए बेहद जरूरी हैं। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर एक स्वच्छ और स्वस्थ देवास का संकल्प लिया। इस आयोजन में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, सचिव पवन यादव, कोषाध्यक्ष संदीप जाधव, सहसचिव पावन पाटिल, सदस्य सुनील मालवीय, देवराज सांगते, तन्मय मेहता, आयुष बहरे तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जावेद पठान, यशवंत डागोरा, अजीम शेख सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे। सभी खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर खेल दिवस के उपलक्ष्य में राइडर्स को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
0 Comments