निगम उपायुक्त श्री जाफरी ने शहर की तीनो दीनदयाल रसोई केंद्रों का किया निरीक्षण,,
साईं मंदिर के सामने, इटावा बस स्टैंड और भोलेनाथ मंदिर के पास के आश्रय स्थल को भी देखा
आश्रय स्थलो में महिलाओं के ठहरने के कक्ष की विशेष सुरक्षा की जाएगी
देवास। 16 सितंबर नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने शहर मे नगर निगम द्वारा संचालित मध्यप्रदेश शासन की पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई केंद्रों का निरीक्षण किया और साईं मंदिर के सामने, बावड़िया और इटावा स्थित रसोई केन्द्रों पर स्वच्छता में कमी पाए जाने पर श्रेया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन भोपाल और जय मां गौरी एस.एच.जी. सांची जिला रायसेन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए तथा रसोई केन्द्रों पर विशेष स्वच्छता रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने चलित रसोई वाहन में गंदगी पाए जाने पर उसे तत्काल साफ करवाया और कहा कि इस वाहन को साफ जगह पर ही खड़ा किया जाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त श्री जाफरी ने रसोई में भोजन करने वाले हितग्राहियों से चर्चा कर भोजन के स्वाद और गुणवत्ता के विषय में जानकारी ली। उन्होंने रोटी और सब्जी की क्वालिटी को भी देखा।
एन.यू.एल.एम.विभाग की प्रभारी अधिकारी सहायक यंत्री विधुरानी कौरव ने बताया कि उपायुक्त श्री जाफरी ने उज्जैन रोड स्थित साईं मंदिर के सामने, इटावा बस स्टैंड और भोलेनाथ मंदिर के पास के आश्रय स्थलों का भी निरीक्षण कर वहां शुद्ध पेयजल,विद्युत और सफाई की व्यवस्था को देखा। उपायुक्त ने आश्रय स्थलो में रुकने वाले व्यक्तियों की प्रविष्टि किए जाने वाली पंजी में आधार कार्ड का नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज कर आधार कार्ड की फोटो कॉपी रखने में सख्ती किए जाने के निर्देश दिए। आश्रय स्थलो में महिलाओं को ठहरने के कक्ष की विशेष सुरक्षा किए जाने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु आदेशित किया। आश्रय स्थलो पर शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए इलेक्ट्रिक गीजर दुरुस्त करने और पर्याप्त रोशनी रखने के लिए विद्युत विभाग के उपयंत्री जीवन रावत को निर्देशित किया। आश्रय स्थलो में नियमित रूप से देखरेख करने के लिए नियुक्त किए गए एन.यू.एल.एम.विभाग के कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि निरीक्षण की साप्ताहिक जानकारी अनिवार्य रूप से विभाग में प्रस्तुत करें। निरीक्षण में विशाल जगताप, सुनील जोशी सहित आश्रय स्थलो के केयरटेकर उपस्थित थे।

0 Comments