एकदिवसीय औद्योगिक एवं रासायनिक दुर्घटना बचाव के तरीके से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ
देवास, 18 सितंबर 2025 [शकील कादरी] जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवास द्वारा एकदिवसीय औद्योगिक एवं रासायनिक दुर्घटना बचाव के तरीके से संबंधित कार्यशाला का आयोजन विक्रमसभा भवन में किया गया। कार्यशाला में औद्योगिक एवं रासायनिक दुर्घटना से संबंधित टास्क फोर्स स्ट्राइक टीम के विभिन्न विभाग नगर निगम, स्वास्थ्य, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उद्योग विभाग, फायर एंड सेफ्टी, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यशाला के प्रारंभ में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कर किट वितरण किया गया। कार्यशाला में औद्योगिक एवं रासायनिक दुर्घटनाओं एवं बचाव तकनीक, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं उसके विभिन्न आयाम, बाढ़ के दौरान इंप्रोवाइज मेथड से आपदा सामग्री का निर्माण करना एवं इस्तेमाल के तरीके बताना, आकाशीय बिजली कार्यशाला का आयोजन चार सत्रों में किया गया। कार्यशाला में एनसीसी ऑफिसर एक्सीलेंस कॉलेज डॉक्टर संजय गड़वे, जिला कमांडेंट डॉ मधु राजेश तिवारी, एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर रोहन रैकवार एवं होमगार्ड प्लाटून कमांडर सुश्री बीना कौशल ने आपदा प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला शुभारम्भ टाटा समूह के हेड सेफ्टी ऑफिसर श्री भारत भूषण सिंह, गैल गैस के हेड प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत मिश्रा एवं जिला कमांडेंट डॉ मधु राजेश तिवारी ने किया। कार्यशाला का समापन तहसीलदार देवास श्री हरि ओम सिंह ठाकुर ने किया एवं आगामी होने वाले पर्व त्यौहार के अवसर पर सभी विभागों को समन्वय के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया बाढ़ संबंधित कार्यशाला की महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

0 Comments