परिवहन विभाग ने कार्यवाही कर 08 बसों पर 15 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला
देवास 16 अक्टूबर 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने जांच दल के साथ देवास में यात्री बसों की जांच की गई। जांच के दौरान 08 बसों में कमी पर जाने पर 15 हजार 500 रूपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही बस चालकों को वर्दी पहनने, बसों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने, आगामी त्यौहार के मद्देनजर ओवरलोडिंग न करने, ज्यादा किराया न लेने, ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने की हिदायत दी गई।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए बस चालकों को सख्ती से निर्देश दिए जा रहे है कि बसों की आपातकालीन खिड़की पर सीट न लगाए। अग्निशमन यंत्र भरा हुआ होना चाहिए। पटाखों तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थों का यात्री बसों में एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए। तेज गति से एवं ओवरटेक न किया जाए।

0 Comments