Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत ए.डी.एम.श्री सोलंकी की अध्यक्षता में जिला कार्यबल बैठक आयोजित,,, 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक होगा अभियान आयोजित ,जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चो को पिलाई जावेगी पोलियों कि दवा

देवास जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत ए.डी.एम.श्री सोलंकी की अध्यक्षता में जिला कार्यबल बैठक आयोजित,,,
------
12 से 14 अक्टूबर 2025 तक होगा अभियान आयोजित ,
जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चो को पिलाई जावेगी पोलियों कि दवा
देवास ; मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन में देवास जिले मे पल्स पोलियो अभियान का सफल क्रियान्वयन 12 अक्टूबर 2025 को शासकीय अशासकीय, समाजसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधी व आम नागरिकों के समन्वित सहयोग से जन आंदोलन के रूप में चलाया जाकर जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जावेगी जिला और ब्लाॅक स्तर स्तर पर अभियान का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जावेगा 
       देवास ए.डी.एम. श्री शोभाराम सोलंकी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल बैठक  आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स बेक सिविल सर्जन डॉ. आर .पी.परमार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सुनील तिवारी डब्लू.एच.ओ. एसएमओ डॉ.अभिषेक बछोतिया ,आईएमए से डॉ. बीआर शुक्ला,नर्सिंग होम एसोसिएशन से डॉ. पुनीत माहेश्वरी, आईएपी से डॉ. महेश बावने, अमलतास कॉलेज से डॉ. प्रशांत, रोटरी क्लब से डॉ.सचिन नागर, अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला कार्यक्रम नोडल अधिकारी, बीएमओ,
बीपीएम,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


      एडीएम श्री सोलंकी ने जिले के सभी अधिकारियों ,स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग,आर्युवेद विभाग ,नगरीय निकाय ,पंचायत विभाग को निर्देशित किया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के दौरान 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रह जाये । अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जावे ,नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में कचरा गाड़ियों से माइकिंग करवाए ,बैनर पोस्टर लगवाए, और सकारात्मक  वातावरण के साथ जनप्रतिनिधियों से  सहयोग समन्वय कर शतप्रतिशत बच्चों  को पोलियो की दवा पिलवाए  इस कार्य में वे सक्रिय रूप से स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करेंगे अपने मैदानी अमले को इस कार्य में सहयोग करने हेतु निर्देशित करें । 12 अक्टूबर 2025 को रविवार अवकाश दिवस है सभी शासकीय सेवक मुख्यालय  पर रहे  समस्त शासकीय संस्थाऐं व समाजसेवी संस्थाएं इसे नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनी सहभागिता व सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करेंगे । अभियान कि सतत निगरानी और माॅनिटरिंग करने कन्ट्रोल रूम के माध्यम से रिपोर्ट और फीडबैक लेने के निर्देश दिये सभी जिला स्तर प्रशासनिक अधिकारी, विभाग प्रमुख और ब्लाॅक स्तर पर एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत,बीएमओ के समन्वित प्रयासो सभी बच्चो को पोलियो कि दवाई पिलवाई जावे। पोलियो बुथ को कि साज-सज्जा कि जावे और अभियान का शुभारम्भ सम्माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवायें सभी अभिभावको से अपील कि अपने जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चो को पोलियो कि दवा अवश्य पिलवाये। 

        कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ.सुनील तिवारी ने बताया कि देवास जिले में कुल 1791 बी एवं सी बूथ बनाए गए है जिसमें 1247 बी बूथ एवं 544 सी बूथ बनाए गए है , इसी प्रकार ट्रांजिट टीम 42 एवं मोबाईल टीम 19 है । देवास जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के कुल 190366 बच्चे पल्स पोलियो अभियान में दवा पिलाने हेतु चिन्हित किये गये है । जिसमें देवास शहरी क्षेत्र 34599,विकासखण्ड बरोठा. 27744 ,विकासखण्ड सोनकच्छ 20540,विकासखण्ड टोंकखुर्द 15809,विकासखण्ड बागली 38288 ,विकासखण्ड खातेगांव 22400 एवं विकासखण्ड कन्नौद 30986 बच्चे है इस हेतु आवश्यक वैक्सीन जिला वैक्सीन स्टोर के माध्यम से समस्त वैक्सीन फोकल प्वाईंट में समय पर उपलब्ध करा दी जावेगी । वैक्सीन के अतिरिक्त समस्त संसाधन जैसे वैक्सीन कैरियर, आईसपैक आईएलआर,डीपफ्रीजर, कोल्डबाक्स आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा चुका है । वैक्सीनेटर व सुपरवाईजर के ड्युटी आदेश जारी किया जाकर उनका प्रशिक्षण सतत जारी है जिसे 9 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जावेगा ।

 डॉ.अभिषेक बछोतिया डब्लू.एच.ओ.एसएमओ ने बताया कि भारत देश सन् 2014 में पल्स पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन भारत देश के पडोसी राष्ट्रों में पोलियो के केसेस पाये जा रहे है ,जिसके कारण सावधानी बतौर अभियान चलाया जाकर जन्म से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभिरक्षित किया जाने का कार्य किया जावेगा । अभियान के दौरान प्रथम दिवस बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई जावेगी एवं द्वितीय तथा तृतीय दिवस दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को घर -घर दवा पिलाई जावेगी । बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन, नवनिर्माण स्थलों, ईंट भट्टे,क्रेशर खदान, स्लम बस्ती, झुग्गी-झोपडी व खेत खलिहान , धुमक्कड डेरों , जैल परिसर तथा आद्योगिक क्षेत्र में भी विशेष रूप से अभियान के अंतर्गत पोलियो की दवा पिलवाने की व्यवस्था की जावेगी । अभियान की मॉनिटरिंग कलेक्टर ऋतुराज सिंह जीके निर्देशन में समस्त एस.डी.एम. राजस्व व अन्य विभाग के अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग मॉनिटरिंग दल द्वारा निरंतर की जावेगी ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...