परिवहन विभाग ने जिले में 15 दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान में 06 लाख 85 हजार का टैक्स जमा करवाया एवं 03 लाख 04 हजार की चालानी कार्यवाही की
देवास 07 अक्टूबर 2025 [शकील कादरी] परिवहन आयुक्त श्री विवेक शर्मा एवं कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में 22 सितंबर से 05 अक्टूबर तक चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान में सभी प्रकार के वाहन जैसे - स्लीपर बस, यात्री बस, ओवरलोड डंपर, स्कूल वाहन, बिना हेलमेट दोपहिया चालकों की जांच की गई। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के निर्देशन में विशेष जांच दल प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी गोखले एवं जांच टीम द्वारा देवास के सभी प्रमुख मार्गों पर सघन जांच की गई। जांच में बकाया कर वाले वाहनों से सख्ती के साथ टैक्स भरवाया गया। जिसमें कुल 26 वाहनों से 06 लाख 85 हजार 700 रुपये का बकाया वसूला गया, साथ ही आगे से तय समय पर अपने टैक्स को जमा करने की हिदायत दी गई
इसी प्रकार परमिट शर्तों के उल्लंघन करते पाए जाने पर, बिना बीमा, बिना फिटनेस, बिना पीयूसी, ओवरलोडिंग, बिना स्पीड गवर्नर लगे वाहन, बिना पैनिक बटन तथा ओवर यात्री वाले वाहनों पर भी चलानी कार्यवाही की गई, कुल 123 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 03 लाख 04 हजार 100 रुपये की चालानी कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूला गया।
आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान जो 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलाया गया था, इस अभियान में सभी वाहनों की जांच की गई, जिन वाहनों में कमी पाई गई, उनसे चालानी कार्यवाही और आगे से कमी को पूरा करने की हिदायत दी गई है, जांच दल द्वारा इस अभियान के बाद भी लगातार वाहनों पर सुधार हेतु जांच जारी रहेगी, सभी से अपील है कि अपने वाहनों के दस्तावेजों की कमी को पूरा करके ही वाहन संचालित करें।

0 Comments