देवास। सैनिक संगठन देवास के द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर शहीद परिवार के साथ दीपावली मनाई गई। अमर शहीद संजय मीणा संवरसी, अमर शहीद संदीप यादव कुलाला के निवास पर जा कर परिवार से मुलाकात कर शुभकामनाएं प्रेषित की। अमर शहीद संजय मीणा के निवास पर पहुंचकर उनके पिताजी बच्चों से मुलाकात की। अमर शहीद संदीप यादव के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर परिवार के साथ कुछ समय बिताया एवं दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर उमाशंकर नागर, राजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, भारत पाटीदार, गणेशपुरी, दिनेश सिंह चौहान, राम प्रसाद मीणा, कैलाश नारायण, संतोष यादव, ग्राम सवरसी के सरपंच कमल मीणा, ललित कुमार, मनोज प्रजापति एवं सभी सैनिक साथी उपस्थित रहे।
0 Comments