शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में गुरुवार को एफएलएन मेले का आयोजन
देवास।शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में गुरुवार को एफएलएन मेले का आयोजन किया गया।प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया कि कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों के लिए इस मेले का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों की माताएं भी शामिल हुई। इसमें बच्चों के शारीरिक बौद्धिक एवं भाषा एवं गणित विकास से संबंधित स्टॉल लगाकर गतिविधियां आयोजित की गई। बच्चों के द्वारा खिलौने एवं छोटे मॉडल बनाए गए जिनकी सभी ने सराहना की। सभी पालकों ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी ली। पालकों को बच्चों के शैक्षणिक स्तर से अवगत करवाया गया। बच्चों को मनोरंजक गतिविधियों भी करवाई गई। इस अवसर पर श्रीमती नजमा खान श्रीमती प्रियंका गौड़ श्रीमती शकुंतला मालवीय श्रीमती अलका परमार सुश्री सूर्य वाला बघेल राजेश चौहान एवं पालकगण उपस्थित थे।

0 Comments