देवास। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब देवास के पूर्व अध्यक्ष अनिल शिंदे का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे पत्रकार सुशील शिंदे के बड़े भाई थे। शनिवार को उनकी अंतिम यात्रा सुपर मार्केट स्थित निज निवास से निकली, जो स्थानीय मुक्तिधाम पहुंची, जहां पुत्र अक्षय शिंदे ने मुखाग्नि दी। स्व. अनिल शिंदे के निधन पर समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया, पूर्व सभापति अंसार अहमद, पत्रकार अनिलराजसिंह सिकरवार, असलम खान, अतुल बागलीकर, हेमंत शर्मा, जगदीश सेन, सूरजसिंह गौड़, संतोष मोदी, जाकिर उल्लाह, डॉ. बबलू शेख, विरेन्द्र दरबार, संतोष गोस्वामी, अभय नागर, मुर्तजा सैफी, मनोहर ब्राह्मणी धीरज सेन आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments