वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. राकेश बोहरे ने ली बीएमओ एवं राष्ट्रीय कार्यकम अधिकारियों की बैठक
देवास: 15 अक्टूबर 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया कि भोपाल से आए वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ.राकेश बोहरे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल एवं ओआईसी देवास द्वारा एनएचएम के सभा कक्ष में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारियों, खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सूचकांकों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन, अनमोल पोर्टल, टीकाकरण, एसएनसीयू, एनबीएसयू, एचबीएनसी, चाइल्ड डेथ रिपोर्टिंग, स्वस्थ यकृत मिशन, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, आरबीएसके, आरकेएसके, एमसीडी हाइपरटेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने जस्ट आस्क खुलकर पूछो चैट बॉट एवं आशा संवाद यूट्यूब चैनल के बारे में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने निरीक्षण में पाई गई कमियों के संबंध में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए यह अति आवश्यक है कि वे शासन द्वारा संचालित किया जा रहे अभियानों को समझें एवं एक्शन प्लान बनाकर कम करें। उन्होंने सभी को तीव्र गति से कार्यक्रमों को संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम वर्क से ही जिले का बेहतर प्रदर्शन परिलक्षित हो सकता है।
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा मिश्रा, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी सहित जिले एवं विकास खंडों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments