देवास जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूनें लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे
देवास 16 अक्टूबर 2025 [शकील कादरी] देवास जिले में त्यौहारों में नागरिकों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसलिए कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास शहर में तहसीलदार श्री हरिओम ठाकुर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र ठाकुर द्वारा फर्म जय माता दी स्वीट्स इटावा देवास से बर्फी, पेड़ा, फर्म माँ चामुण्डा मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट्स सिया देवास से मिल्क केक, मावा, फर्म श्री पूजा मिल्क एण्ड मिल्क प्रोड्क्टस सिया देवास से पनीर, फर्म नवीन मिल्क प्रोडक्ट्स सिया देवास से मावा, मिल्क केक, सागर स्वीट्स एम. जी. रोड़ कोतवाली के पास देवास से मावा बर्फी एवं खातेगांव में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कैलाश वास्केल द्वारा फर्म श्री राजस्थान स्वीट्स एवं कार्नर से कचोरी, मोतीचूर के लड्डू, फर्म मेव दूध डेयरी कन्नौद से दूध, घी के नमूनें एवं चापड़ा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती हिमाली सोनपाटकी द्वारा फर्म श्री गंगा दूध डेयरी से पनीर, दही, फर्म- अजंता स्वीट्स एवं नमकीन एव्हरफ्रेश से मावा के नमूने लिये गये। सभी नमूनें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं। जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना संग्रहण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments