महापौर जनसुनवाई में नागरिकों ने रखीं विभिन्न समस्याएं,,,
देवास। नगर निगम कार्यालय में बुधवार को आयोजित महापौर जनसुनवाई में शहर के विभिन्न वार्डों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। जनसुनवाई में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने सभी आवेदकों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने सड़क, नाली, अतिक्रमण, पेंशन तथा सार्वजनिक स्थलों के रखरखाव से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। वार्ड क्रमांक 21 के गंगानगर में श्री श्याम हरिहर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में स्थित गार्डन की देखरेख एवं रखरखाव की जिम्मेदारी समिति को सौंपने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। समिति ने कहा कि संस्था समाजसेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रही है और गार्डन को सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वयंसेवक नियमित रूप से कार्य करेंगे। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालगढ़ की निवासी गीता साह ने शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग करते हुए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण परेशानी हो रही है। रेवाबाग निवासी भेरूलाल जी ने वृद्धा एवं विकलांग पेंशन बंद होने की शिकायत की और पेंशन पुनः चालू करने की मांग रखी। वहीं, वार्ड क्रमांक 19 के जयप्रकाश नगर निवासी जयराम गेहलोद ने क्षेत्र में नाली और चेम्बर की सफाई करवाने का अनुरोध किया। जनसुनवाई के दौरान अन्य कई नागरिकों ने भी पेयजल, सफाई, सड़क मरम्मत एवं प्रकाश व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने और समाधान की जानकारी आवेदकों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करना है ताकि शहर की स्वच्छता एवं व्यवस्थाएं बेहतर हो सकें। जनसुनवाई के दौरान महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत अंगीकार योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण हिताग्रहियों को किया गया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त दिपक पटेल, प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री पलक श्रीवास्तव, सुर्यप्रकाश तिवारी, मुन्ना कुरैशी, उमेश चतुर्वेदी, चिशाल जगताप, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, कैलाश दशोरे व नागरिकगण व हितग्राही उपस्थित रहे।

0 Comments