देवास। ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष मेहशर अली सैय्यद की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को सुबह 11 संस्था कार्यालय 42, इंदिरा नगर, देवास पर संपन्न हुई। बैठक में संस्था के प्रबंधकारिणी सदस्य शाहिद शेख उपाध्यक्ष, सादिक शेख सचिव, अनवर हुसैन कोषाध्यक्ष, मो. शरीफ खान, जमील उद्दीन शेख, शकील शेख, नईम अहमद कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में संचालित शैक्षणिक संस्थाओं के कार्य विवरणों पर चर्चा की गई तथा जून 25 से सितंबर 25 तक वास्तविक व्यय की स्वीकृति अनुमोदन किया गया। वर्तमान में संस्था की वैधानिक कार्य विवरणी पर चर्चा की जाकर संस्था की पंजीकृत नियमावली नियम बिंदु क्रमांक 12 अंतर्गत 2025 से 2028 हेतु नवीन प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन हेतु 37 सदस्यों की वैध सूची को ध्वनिमत से स्वीकृति प्रदान कर पी एस स्वामी को निर्वाचन अधिकारी एवं सैयद साजिद अली को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव कार्यक्रम निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।

0 Comments