महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मनाया दीपोत्सव
देवास। अखंड भारत हेतु संकल्पित उस्ताद फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के महापर्व के उपलक्ष्य में धनतेरस की पूर्व संध्या पर छत्रपति शिवाजी महाराज व महाराणा प्रताप की गौरवशाली प्रतिमाओं पर अध्यक्ष धनंजय गायकवाड के नेतृत्व में माल्यार्पण एवं मिट्टी के दीपकों में प्रज्वलित एवं रंगारंग आतिशबाजी कर दीपोत्सव मनाया और महापर्व की शुभकामना दी।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य अपने अपने घरों के साथ आसपास के महापुरुषों, इष्टदेव, प्राचीन स्मारकों, नदी, तालाब की सफाई कर युवाओं का इस ओर ध्यान आकर्षित कर दीप जलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उस्ताद फाउंडेशन विस्तार प्रमुख दामोदर राव जाधव, लोकेश विजयवर्गीय, लक्ष्मी नारायण मारू, माखन सिंह धाकड़, श्रीराम कुमावत, प्रतीक शास्त्री, रमेश कौशल, शैलेंद्र सिंह दरबार, राजेश पांचाल, भूपेंद्र चड़ोकर, आदित्य श्रीवास्तव, शुभम केवट, जयंत गोईल, कीर्तन विजयवर्गी, मौर्य गायकवाड, कृष्णा सोनी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मोंटी जाधव ने दी।
0 Comments