देवास। महाराष्ट्र समाज देवास द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें इंदौर की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती हर्षदा चालीसगांवकर ने अपने सुरमयी गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की स्तुति “ओंकार स्वरूपा.” से हुआ। इसके पश्चात श्रीमती चालीसगांवकर ने विविध रागों पर आधारित अभंग, लावणी तथा पुराने सदाबहार हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी। उनके सुरों की माधुर्य से पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से भर गया। इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय, महांकाल कॉलोनी के प्राचार्य श्री महेश सोनी, नगर निगम देवास के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पंवार, एवं शाहनवाज शेख स्वच्छता मिशन, नगर निगम देवास का महाराष्ट्र समाज के पदाधिकारियों शिरीष खडिकर, प्रकाश कोरडे एवं संजय कोटस्थाने द्वारा सम्मान किया गया। महाराष्ट्र मंडल नई दिल्ली द्वारा आयोजित मराठी परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों सुनिता डगांवकर, रेखा दिवटे, दीपिका करंदीकर, कविता दिंडुलकर एवं पल्लवी मुळे को शीलनाथ आरस के हाथों सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी समाज की ओर से पुरस्कृत किया गया। गायन कलाकार एवं अन्य अतिथियों का स्वागत श्रीमती उज्ज्वला कर्पे तथा महिला मंडल प्रमुख श्रीमती शुभदा बाकरे ने किया। गायन कार्यक्रम में संगत श्री चिंतन ढवळे (हारमोनियम) एवं हिमांशु लाड़े (तबला) ने दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्मिता म्हाडगुत ने सुचारू रूप से किया। अंत में पारंपरिक दुग्धपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Comments