नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने बनाया रिकार्ड
देवास। 5 नवम्बर का दिन एक अविस्मरणीय दिन के रूप में भोपाल में नार्मदीय समाज के लिए एक ऐतिहासिक पल के रूप में दर्ज हो गया। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ हमारे हिन्दू समाज में अत्यंत आदर के साथ क़िया जाता है। नार्मदीय ब्राह्मण समाज भोपाल द्वारा 5 नवम्बर को 14100 विष्णु सहस्त्रनाम पाठ किये गये जो कि संकल्पित 11000 पाठ से अधिक थे। विष्णु सहस्त्रनाम पाठ 12 घंटे तक अनवरत चलता रहा। यह आयोजन गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। उक्त आयोजन तारे बंधु द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें समाज के कोलार, भोपाल, खंडवा, हरदा, देवास, उज्जैन, इंदौर, रायपुर, सीहोर, खरगोन आदि शहरों सेे मंडलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई देवास नार्मदीय ब्राह्मण समाज देवास से दिलीप पगारे, दुष्यंत पगारे भी शामिल हुए।

0 Comments