राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में किया वंदे मातरम् का गायन
देवास। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में विद्यालय के छात्रों एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं ने वंदे मातरम् का गायन कर राष्ट्रीय गीत के प्रति सम्मान व्यक्त किया। संस्था के शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग ने बताया कि राष्ट्र गीत हमारी शान है। आज इसके 150 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में छात्रों सहित समस्त विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय गीत का गायन किया। राष्ट्रीय गीत के विषय में संस्था प्राचार्य के के मिश्रा ने छात्रों को रोचक जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिका राधेश्याम सोलंकी, लोकेश सांवलिया, प्रीति जोशी, सादिया खान, अनीता पंड्या ,अंकिता व्यास,अनामिका अग्निहोत्री,सोमलता पटेल ,लता यादव,डी राजेश्वरी,राजेंद्र दुबे, आदि उपस्थित रहे ।

0 Comments