महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास में विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया
देवास: महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास के रेडियोलॉजी विभाग में विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर सिविल सर्जन डॉ आर.पी.परमार ने श्री विलहम कोंनर्ड रेंजन (एक्स- रे के जनक) की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दिवस मनाया गया । 8 नवम्बर 1895 को विल्हेम कोनार्ड रॉन्टजेन ने एक्स-रे की खोज की थी और उसी खोज ने चिकित्सा जगत में एक नई क्रांति ला दी। उन्होंने कहा था हम वो लोग हैं जो डॉक्टर की आँख बनकर मरीज के दर्द की जड़ तक पहुँचने में मदद करते हैं।
सिविल सर्जन डॉ.परमार ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है — चाहे वो सिटी, एमआरआई,अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी या एक्स-रे हो — हर रिपोर्ट किसी की जिंदगी से जुड़ी होती है।
इस अवसर पर जिसमें डॉ गोपाल कटारे , , रेडियोलॉजी विभाग के प्रभारी श्री लिंकन अब्राहम , श्री रेनसम विल्सन, श्री विमल कुमार पाटीदार, सुश्री भावना शर्मा, श्री रोहित परमार, श्री सुरेश अलावा, श्री अनिल सोनार्थी उपस्थित रहे।

0 Comments