समाजवादी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में नई ऊर्जा का संचार, प्रमुख नेताओं ने किया आगामी कार्यक्रमों का ऐलान
देवास। समाजवादी पार्टी (सपा) की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष लीलाधर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों के साथ पार्टी के संगठनात्मक बदलावों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यकर्ताओं को आगामी रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विशेष रूप से 23 नवम्बर को इंदौर के गांधी हाल में आयोजित होने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की चर्चा हुई, जिसमें प्रदेश और देश के बड़े नेता शामिल होंगे। रामस्वरूप मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में भाग लें, ताकि पार्टी के कार्यकर्ताओं को नई दिशा और ऊर्जा मिल सके। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री बादशाह सिंह, सपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव जैसे बड़े नेता उपस्थित होंगे। बैठक में देवास जिला सपा द्वारा संगठनात्मक बदलावों का ऐलान भी किया गया। देवास विधानसभा अध्यक्ष के रूप में बीएल यादव, सोनकच्छ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में देवनारायण टेलर, हाटपीपल्या विधानसभा अध्यक्ष के रूप में घनश्याम पटेल और खातेगांव-कन्नौद विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कैलाश यादव को नियुक्त किया गया। इसके अलावा सपा नेता इंद्रसेनराव निमोणकर, पवन यादव, विक्रम चौधरी, सालीग्राम साहू, धर्मराज चौधरी, सुनील जोशी, बाबूलाल मिश्रा समेत कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे। इस बैठक के जरिए पार्टी ने भविष्य की रणनीति को लेकर एक नई लकीर खींची है और आगामी चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।

0 Comments