कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने एसआईआर कार्य में लापरवाही पर बीएलओ को किया निलम्बित
देवास, 05 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 171-देवास के मतदान केन्द्र 184 शासकीय वनमण्डल कार्यालय पश्चिम भाग देवास के लिए नियुक्त बीएलओ सहायक ग्रेड तीन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा देवास जितेन्द्र मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलम्बन अवधि में जितेन्द्र मालवीय का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग देवास रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
निलम्बन की कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 171-देवास के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। जिसमें उल्लेख है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 171-देवास के मतदान केन्द्र 184 शासकीय वनमण्डल कार्यालय पश्चिम भाग देवास के लिए नियुक्त बीएलओ सहायक ग्रेड तीन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा देवास जितेन्द्र मालवीय को निर्देशित करने के बाद भी इनके द्वारा मतदाता गणना पत्रकों के वितरण एवं प्राप्ति में तत्परता नहीं दिखाई गई। क्षेत्र के कुल 1137 मतदाताओं में से 916 मतदाताओं के गणना पत्रक एकत्रित किये गये। शेष 221 मतदाताओं के गणना पत्रक आज दिनांक तक प्राप्त नहीं किये गये है। बीएलओ जितेन्द्र मालवीय सुपरवाईज के निरीक्षण के दौरान भी मौके पर उपस्थित नहीं हुए। इनकी शिकायतें प्राप्त हुई थी कि बीएलओ केन्द्र पर उपस्थित नहीं रहते, जिससे मतदाताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

0 Comments