ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
देवास। संस्था ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन आज दिनांक विगत दिनों ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी पुष्पकुंज कॉलोनी इटावा देवास पर संपन्न हुई। बैठक में संस्था के प्रबंधकारिणी सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी पी.एस.स्वामी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सय्यद साजिद अली द्वारा की गई, तदोपरांत अध्यक्ष पद पर मेहशर अली सय्यद, उपाध्यक्ष शाहिद शेख, सचिव सादिक शेख, संयुक्त सचिव जाकिर उल्ला शेख, कोषाध्यक्ष नईम एहमद, कार्यकारिणी सदस्य मो. शरीफ खान, शकील शेख, जमील उद्दीन शेख एवं मेहमूद बेग को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की एवं प्रबंधकारिणी को पदभार सौंपा गया। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रबंधकारिणी सदस्यों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया एवं बधाई दी।

0 Comments