Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन

संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन

देवास। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल केलण्डर अनुसार संभाग स्तरीय योग (पुरूष) प्रतियोगिता 07 नवम्बर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के तत्वावधान में स्व. तुकोजीराव पवार स्टेडियम में आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस.
राणा, प्राचार्य डॉ. अजय चौहान शास. विधि महाविद्यालय देवास, प्राचार्य प्रो. प्रमोद पलासिया, विज्ञान महाविद्यालय देवास, संग्राम सिंह साठे पूर्व क्रीडा अधिकारी, भूषण केकरे, डॉ. राजेन्द्र भेवंदिया, डॉ. आर.के.मराठा, अरूण कुशवंशी क्रीडा अधिकारी ने मंच साझा किया। कार्यक्रम का आरम्भ मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ और उत्तरीय से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राणा ने योग विद्या को अत्यंत प्राचीन बताते हुए कहा कि योग का मतलब हैं जुड़ना। जुड़ना सदैव शुभ होता है जो प्रतिभा को निखारता है। इसी श्रृखला में डॉ. अजय चौहान ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता हैं योग विद्या मस्तिष्क और शरीर दोनों को स्वस्थ्य रखती है। जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष पारिक ने अपने संदेश मंे श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रतिभागियों को शुभकामनाए प्र्रेषित कर कहा कि वर्तमान दौर में योग को हमारी दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक हैं। योग से ही आज की पीढी निरोगी रह सकती है।
आयोजित प्रतियोगिता में संभाग के तीन दल ने प्रतिभागिता की। दल प्रभारी के रूप में देवेन्द्र ओसारी उज्जैन, आयुष भाना मंदसौर, संदीप सिंह रावत देवास से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में सूर्य नमस्कार एवं अन्य विभिन्न आसनों के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम मंदसौर संभाग, द्वितीय देवास संभाग, तृतीय उज्जैन संभाग का दल रहा। निर्णायक के रूप में चन्द्रशेखर तिवारी, मोनू तिवारी, अंजु राठौर, विकास कुमार उपस्थित रहे। चन्द्रशेखर तिवारी ने इन्दौर में आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं अंतर्राष्ट्रीय योग कांफ्रेंस योग संकल्प 2025 की जानकारी दी और ब्रोशर वितरित कर सहभागिता हेतु आग्रह किया। डॉ. जरीना लोहावाला, डॉ.ममता झाला, डॉ.प्रीति मालवीय, डॉ. ममता शाक्य, डॉ. सत्यम सोनी, डॉ. लता धुपकरिया, डॉ. लीना दुबे, क्रीडा अधिकारी अंकित संक्सेना, विजेन्द्र सिंह सितोलिया, युगल शर्मा, सुरज जाट, मो. समीर खान, डॉ. हेमन्त मण्डलोई , डॉ.सचिन दास, जितेन्द्रसिंह राजपूत, डॉ. माया ठाकुर, प्रमोद वर्मा, फुलसिंह चलथिया के विशेष सहयोग से प्रतियोगिता सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय गाडगे ने किया और आभार क्रीडा विभाग प्रभारी डॉ. रजत राठौर ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...