शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया कौशल,सिटी कॉन्वेंट स्कूल में हुआ सफल आयोजन
देवास। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में देवास जिला शतरंज एसोसिएशन के सहयोग से 5 नवम्बर को एक भव्य शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9 बजे हुआ, जिसमें प्रदेशभर के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कुल 7 राउंड में खेले गए मुकाबलों में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई ।ग्रुप Aकक्षा 5वीं तक,ग्रुप B कक्षा 6ठी से 8वीं तक,ग्रुप C कक्षा 9वीं से 12वीं तक,
ग्रुप D सभी आयु वर्ग के लिए ओपन वर्ग।
विजेता इस प्रकार रहे -
ग्रुप A प्रथम रिद्धेश अयाचित, द्वितीय अपार मकवाना, तृतीय जीविका खंडेलवाल
ग्रुप B प्रथम दर्श गोयल, द्वितीय दिव्यान पापड़ीवाल, तृतीय अनेकांत सेठी
ग्रुप C प्रथम अनंत मथा, द्वितीय अनमोल चौहान, तृतीय आरव माहेश्वरी
ग्रुप D प्रथम वैभव नेमा, द्वितीय प्रकाश यादव, तृतीय शिवम जोशी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र बंसल प्राचार्य सीएम राइस स्कूल, राजेश खत्री अध्यक्ष अशासकीय शिक्षण संस्था देवास, अशोक साहू प्राचार्य नूतन स्कूल,अमरजीत सिंह खनूजा उपाध्यक्ष औद्योगिक संघ , अजीज मोहम्मद कुरैशी, जिला शतरंज संघ के मार्गदर्शक अनिल श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुधीर पंडित, उपाध्यक्ष चेतन राठौड़, अबरार शेख, दुर्गेश यादव,प्रेमनाथ तिवारी,कदीर मोहम्मद कुरैशी एवं सुरेश चौहान उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों की खेल भावना और रणनीतिक सोच की सराहना की। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में इंदौर की टीम के चीफ ऑर्बिटल के रूप में विवेक चौहान और उनके सहयोगी ऑर्बिटल प्रिंस लोकों, निखिल महाजन, कुलदीप आदि ने का योगदान रहा एवं प्रतियोगिता को इस मुकाम तक पहुंचाने में पवन यादव ,क्षितेन्द्र सिंह एवं सिटी कान्वेंट स्कूल के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, विक्रम अवार्डी रागिनी चौहान, कोषाध्यक्ष क्षितेंद्र सिंह, सह सचिव पावन पाटिल, कुणाल अयाचित,सरफराज सिद्दीकी, मनोज कुशवाहा, राजीव चौहान, निरंजन यादव, अंकित सिंह, दीपक बामनिया आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण व विजेताओं के सम्मान के साथ हुआ।

0 Comments