Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

यातायात नियंत्रण में नागरिकों की अहम भूमिका,,,,

यातायात नियंत्रण में नागरिकों की  अहम भूमिका,,,,
 देवास: आधुनिक युग में बढ़ते यातायात साधनों को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेट्स और स्पीड ब्रेकर की संख्या निरंतर बढ़ रही है। लेकिन यदि नागरिकों का सहयोग मिले तो इनकी संख्या कम भी हो सकती है और हमारा जीवन और यातायात सुगम हो सकता है।

बेरिकेड्स और स्पीड ब्रेकर हमारी मानसिकता,आदत और प्रवृत्ति को दर्शाते हैं।
      मोहल्ले, गली, मेन रोड ,हाईवे सभी पर स्पीड ब्रेकर और बैरिकेट्स आपको दिख जाएंगे।
आप जहां भी रहते हैं कहीं भी चले जाइए हर तरफ आपको बैरिकेट्स और स्पीड ब्रेकर का अम्बार लगा दिखाई देगा
वर्तमान संचार तकनीकी के युग में, सुविधा और संसाधन और तकनीकी के बाद यदि हमें बैरिकेट्स और स्पीड ब्रेकर लगाना पड़ जाए तो इसका मतलब है कि  हमारे प्रबंधन,सोच और  समझ में ही कमी है
आधुनिक टेक्नोलॉजी की ज्यादा गति के कारण हमें हर चीज में जल्दी की आदत पड़ गई है। भले ही मेहनत कम करें या प्रयास कम करें लेकिन परिणाम पूरा चाहिए। और यह प्रवृत्ति जीवन के हर क्षेत्र में देखने को मिल रही है। यही कारण है कि हर व्यक्ति जल्दी में है।
 यदि हम अनुशासित होकर काम करेंगे तो इनका कम से कम प्रयोग करना पड़ेगा।
हर चीज के लिए कानून का रास्ता मत देखिए ।स्वयं भी अनुशासित रहिए और देश के विकास में सहभागी बनिये।
अपने समय में से थोड़ा समय समाज सुधार में जरुर देवें यह आपका कर्तव्य भी है और आज की आवश्यकता भी।
ऐसा कोई कार्य नहीं जिसके लिए संकल्प किया जाए और वह नहीं हो सके ।अच्छे समाज के लिए आगे  आइएऔर समाज को अनुशासित सुंदर और  बनाइए।
स्वयं को सुधारने के बाद अपने घर परिवार और समाज को सुधारने में अपना योगदान दें ।केवल अपने तक सीमित नहीं रहे ।आप अच्छे देश के नागरिक हैं। इस देश को अच्छे बनाने में आप भी सहयोग कीजिए
हमको वर्तमान में एक अनुशासित और  सभ्य समाज की आवश्यकता है। इसकी शुरुआत   स्वयं से होती है।
हम सबका कर्तव्य है कि हम हमारे समाज को अच्छी दिशा में ले जाने का प्रयास करें।

महेश सोनी प्रधानाध्यापक (राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नगर निगम ) शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी देवास

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...