सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ की मासिक बैठक संपन्न
देवास: दिसम्बर को मल्हार स्मृति मंदिर वरिष्ठ नागरिक सभागृह में सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ जिला देवास की मासिक बैठक शाम 4 बजे से प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मासिक बैठक की शुरूआत की गई। बैठक में देवकरण शर्मा द्वारा मानवता के लिए का गीत प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थितजनों ने उसे दोहराया। श्री शर्मा एसआयआर एवं परिवार के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। जिलाध्यक्ष सुभाष लाम्बोरे ने नवीन सदस्यता, जिले की संगठन स्थिति एवं नवीन पत्रिका के प्रकाशन के संबंध में उपस्थितजनों से विचार विर्मश किया गया तथा सभी से आग्रह किया कि समय सीमा में अपने लेख, कविता व अन्य प्रकाशन सामग्री समिति के पास जमा करावें। प्रदेश अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी ने प्रदेश स्तर की संगठन संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही 18 दिसम्बर को प्रदेश स्तर की कार्यसमिति की बैठक भोपाल में आयोजित की गई है उस संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। धारा 49 के बारे में भी जानकारी दी गई। महासंघ के प्रदेश संरक्षक डॉ. विष्णु वर्मा नेे संगठन के संबंध में विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया गया। उनके द्वारा संगठन में रहने, उसके उद्देश्य, कार्यशैली, आपका व्यवहार और आंकलन इस बारे में प्रकाश डाला तथा प्रदेश स्तर पर जो भी प्रमुख दायित्व जिले में मिले है एवं जो जिले में अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे है उन सभी को शुुभकामनाएं दी। डॉ. वर्मा को सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशन महासंघ का प्रदेश संरक्षक बनने पर उनका स्वागत किया तथा बधाई दी। कुसुम मेहरा एवं मीना खत्री को प्रदेश स्तर पर दायित्व मिलने पर बधाई दी। श्याम सुंदर चतुर्वेदी एवं साथियों ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। मासिक बैठक पांच नवीन आजीवन सदस्यों का भी स्वागत किया गया। श्री पद्माकर ने उपस्थितजनों को बाबा एवं मातारानी की प्रसादी के रूप में स्वल्पाहार करवाया। जिला कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष की सहमती से बैठक का समापन हुआ। बैठक में शिवनारायण कारपेंटर, छगनलाल पिपलोदिया, श्री नागपाल, मोहनदास बैरागी, भूषण कर्णिक, श्री परिहार, क्षीरसागर, पद्माकर फड़निस, दिनेश शर्मा, ईश्वर मिश्रा, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, मीना खत्री, कुसुम मेहरा, श्याम सुंदर चतुर्वेदी, श्री कारपेंटर आदि उपस्थित थे।
0 Comments