देवास 06 नवम्बर 2025 [शकील कादरी] भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले में नियुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए नियुक्त रजिस्ट्री करण अधिकारियों के सहयोग के लिए विधानसभा क्षेत्रवार अधिकारियों की नियुक्त की गई है। नियुक्त अधिकारी विधानसभा क्षेत्र में गहन पुनरीक्षण कार्य की मॉनिटरिंग, बीएलओ कार्यकी समीक्षा, मैपिंग कार्य की समीक्षा एवं एसआईआर संबंधी अन्य कार्य रजिस्ट्री करण अधिकारी के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
जारी आदेशानुसार सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार लखनलाल सोनानिया, देवास विधानसभा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार कपिल गुर्जर, हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार पूजा भाटी, खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार राकेश कुमार यादव, बागली विधानसभा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति को नियुक्त किया गया है।

0 Comments