देवास। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर क्षिप्रा नदी के तट पर हजारों महिलाओं ने दीपदान कर पूजा-अर्चना की। वहीं इन श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दिव्य योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु राजेश बैरागी के सानिध्य में इस बार भी पूरी-सब्जी का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। यह भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक अनवरत चला रहा, जिसमें 4 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच विश्वास उपाध्याय, सचिन गोयल, नरेंद्र पटेल, दिव्य योग संस्थान के शरद अग्रवाल, हिम्मतसिंह दरबार, कमलसिंह तंवर, अनिलराजसिंह सिकरवार, देवीसिंह बैस, सुरेश लाखा, निरंजन कानूनगो, अतुल बागलीकर, रोहित उपाध्याय, राजा गंभीर, शैलेंद्र अड़ावदिया, नागेंद्रसिंह राजपूत, रघुनंदन समाधिया, अभिषेक जैन, दिलीप मोदी सहित गुरुद्वारा, आईटीआई ग्राउंड व ओलम्पिक ग्राउंड के योग साधकों का सराहनीय योगदान रहा। योग गुरु राजेश बैरागी ने बताया कि क्षिप्रा तट पर दीप दान करने का एक विशेष महत्व होता है और सनातन धर्म में मां नर्मदा, क्षिप्रा मैया और गंगा मां जैसी अप्रिय नदियों में दीप दान किया जाता है। इस अवसर पर क्षिप्रा नदी पर हजारों की संख्या में महिला-पुरुष पहुंचते है और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष भंडारा किया जाता है, जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त होता है।

0 Comments