देवास। संस्था समर्पित शैक्षणिक एवं सामाजिक समिति के द्वारा देवास के नागरिकों को एस आई आर अंतर्गत फॉर्म भरने एवं 2003 की सूची में नाम ढूंढने में सतत् मदद की जा रही है।
संस्था समर्पित के सचिव आशीष जोशी ने बताया कि, संस्था के सदस्यों द्वारा एस आई आर अंतर्गत बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाताओं के फॉर्म ढूंढने तथा फॉर्म भरने के साथ ही 2003 में नाम निकालने के लिए 2003 की मोहल्ला सूची, निर्वाचन शाखा से भाग संख्या अनुसार सूची एवं इलेक्शन वेबसाइट से भी स्वयं मतदाताओं अथवा उनके माता पिता के नाम ढूंढने में मदद की जा रही है।
संस्था द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से 03 हेल्प डेस्क नंबर 9424596795, 9424021903, 9425406381 जारी किए गए है, जो फोन कॉल के माध्यम से भी सहयोग प्रदान कर रहे है एवं सभी नागरिकों से अपील भी की जा रही है कि, एस आई आर अभियान अंतर्गत फॉर्म अवश्य भरे, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

0 Comments