सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा ने वॉश ऑन व्हील योजना की शुरूआत की
देवास 09 दिसम्बर 2025 [शकील कादरी] सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा ने जनपद पंचायत देवास की ग्राम पंचायत जामगोद, क्षिप्रा एवं जनपद पंचायत सोनकच्छ की ग्राम पंचायत अगेरा के स्वच्छता मित्रों को स्वच्छता किट प्रदान कर ज़िले में (WOW) वॉश ऑन व्हील योजना की शुरुआत की। योजना के तहत प्रत्येक स्वच्छता मित्र की सेक्टर की 10 से 12 पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों एवं व्यक्तिगत शौचालयों को ऑन डिमांड सेवायें प्रदान करेंगे। इस के लिए प्रत्येक सामुदायिक शौचालयों के लिये 250 रुपए एवं व्यक्तिगत शौचालयों के लिये 50 रुपए की राशि प्रदान की जायेगी। योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई शुरुआत होगी।

0 Comments